Random Video

Gujarat Assembly Elections: BJP और Congress के बीच चल रहा पोस्टर वार, Hardik Patel भी शामिल|वनइंडिया

2017-11-10 327 Dailymotion

In the Gujarat elections, social media is playing an important role for all parties. Himachal's poll was over but now the battle for Gujarat is still there. In this case, all the political parties are contesting on the ground as much as the elections are fighting on the social media and poster war between all the parties is also in the social media. The latest poster BJP has released. In this poster, three leaders of Gujarat Jignesh, Hardik Patel and Alpesh Thakur have been shown as circus artist. Watch this video for more details.

गुजरात चुनाव में सोशल मीडिया सभी पार्टियों के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। हिमाचल का मतदान संपन्न हो गया लेकिन अभी गुजरात की लड़ाई बाकी है। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां यह चुनाव जितना जमीन पर लड़ रही है, उतना ही सोशल मीडिया पर लड़ रही हैं और , सोशल मीडिया में सभी पार्टियों के बीच पोस्टर वार भी जारी हैं । ताजा पोस्टर भाजपा ने जारी किया है। इस पोस्टर में गुजरात के तीन नेता जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को सर्कस में काम करने वाले के रूम में प्रदर्शित किया गया हैं। जिग्नेश को जातिवाद, अल्पेश को संप्रदायवाद और हार्दिक पटेल को आरक्षण का रूप दिखाया गया। इसमें तीनों ने एक दूसरे को पकड़ रखा है। पोस्टर में दिखाया गया है कि राहुल गांधी कह रहे हैं- थामे रहना साथियों... आप ही का सहारा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो